दीप्ति देवांगन बनीं मिसेज़ स्टार फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025, हल्क फिटनेस क्लब का नाम किया रोशन …

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ टैलेंट हंट इन नारी शक्ति सम्मान अवार्ड 2025 के अंतर्गत आयोजित “मिसेज़ स्टार फेस ऑफ़ छत्तीसगढ़ 2025” का खिताब जांजगीर-चांपा की मिसेज़ दीप्ति देवांगन ने जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। उनकी इस शानदार उपलब्धि से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि हल्क फिटनेस क्लब, जांजगीर-चांपा भी गौरवान्वित हुआ है।
हल्क फिटनेस क्लब के कोच कैलाश वर्मा और किशन वर्मा के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्य निरंतर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। क्लब के सदस्य मैंस एवं विमेंस मॉडलिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग जैसी प्रतिस्पर्धाओं में अपनी उत्कृष्टता साबित कर रहे हैं और जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं।
हल्क फिटनेस क्लब ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे भविष्य में भी नए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता दिलाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। क्लब ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और अपने दैनिक जीवन में व्यायाम को शामिल करें, क्योंकि तन रहेगा फिट, तो मन रहेगा ऑलवेज़ हिट।
मिसेज़ दीप्ति देवांगन की इस उपलब्धि पर हल्क फिटनेस क्लब और जिले के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।