जांजगीर चांपा

भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती के अवसर पर कन्नौजिया कुर्मी एकता मंच एवं सर्वकूर्मी के तत्वावधान में हुआ सम्मान समारोह…

जांजगीर चांपा। कनौजिया कुर्मी एकता मंच के तत्वधान में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन स्थल रमा वाटिका सेमरा नवागढ़ में रखा गया अथितियो एवं समाज गंगा के गणमान्य नागरिको के उपस्थिति में मां सरस्वती, सरदार बल्लभ भाई पटेल, वीर शिवाजी महाराज,छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र में पुष्प अर्पण कर दिपप्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात राजकीय गीत एवं कुर्मी गीत गायन सरस्वती वंदना गायन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुऐ मंच पर उपस्थित अथितियों का स्वागत फूल माला बुके से किया गया।

pratik Console Corptech

समाज के अलग अलग वर्ग के लोगो के प्रतिभा का सम्मान किया गया जिसने ज्योति किशन कश्यप खाद्य आयोग सदस्य बनाए जाने पर सम्मान किया गया व्यापम,नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों, कृषि व्यवसाय खेल एवं सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले,10,12 वी स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत से ऊपर वाले, महिला कर्मचारी, सेवानिवृत कर्मचारी, अधिकारी, सैनिक व पूर्व सैनिक, पत्रकारिता क्षेत्र चिकित्सा क्षेत्र में रक्तदान क्षेत्र सहित अन्य प्रतिभावान को चयनित कर सम्मान किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बैजनाथ चंद्राकर, अध्यक्षता ज्योति किशन कश्यप खाद्य आयोग सदस्य, प्रमोद नायक, ललित बघेल, जितेंद्र सिंह ने लक्ष्मी गहवई प्रदेश अध्यक्ष कन्नौजिया कुर्मी संतोष कश्यप नरेन्द्र कौशिक ब्यास कश्यप रमाकांत राजवाड़े, अथरिया कुर्मी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर कश्यप कृष्णकुमार सिंगसर्वा सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाज गंगा के गणमान्य नागरिकों के उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Related Articles