बलौदा पुलिस ने फांसी पर लटक रहे युवक की समय पर पहुंचकर बचाई जान, सामने आई पुलिस की मानवीय चेहरा…
जांजगीर चांपा। पुलिस पर अक्सर कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद समाज में यदि पुलिस ना हो तो लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। कुछ इसी तरह का मामला बलौदा में सामने आया है, जहां समय पर पहुंचकर पुलिस ने फांसी पर झूलने से पहले ही एक युवक को बचा ली।
बलौदा पुलिस के पास शुक्रवार की रात 11 बजे मुकेश वैष्णव की मां फिरतीन बाई दौड कर पहुंची। उसने पुलिस को बताया की उसके बेटे मुकेश वैष्णव घर के आंगन में गमछा से फंदा बना कर फांसी पर लटक रहा है। यह सुनते ही बलौदा के प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 संतोष रात्रे तत्काल दौडते हुए मुकेश वैष्णव के घर पहुंचकर फंदे में लटक रहे मुकेश को उसके घर के अन्य सदस्यों के सहयोग से फंदे से निकाला गया। उसे थाना के पेट्रोलिंग वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया। लाईफ केयर अस्पताल बिलासपुर में मुकेश का ईलाज कराया जा रहा है। वर्तमान में मुकेश वैष्णव स्वस्थ है।