छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, स्पर्धा में विजयी टीम को दिया गया पुरस्कार…

बलौदा। क्षेत्र के बावाडबरी (जर्बे) गांव में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच संघ जिला जांजगीर चांपा के अध्यक्ष रमाकांत साहू ने आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच यादव इलेवन कुदरी और बावाडबरी के बीच खेला गया। यादव इलेवन कुदरी की टीम ने 21 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि रमाकांत साहू ने विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रमाकांत साहू ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। .ग्राम के सरपंच श्रीमती निरा खेमन महराज जी दयाशंकर साहू उपसरपंच जी शंकर केंवट जी दिलिन प्रदीप अनुराग देवानरायण इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles