छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बलौदा थाना प्रभारी गोपाल सतपथी की टीम ने डीजल चोरों के खिलाफ छेड़ी मुहिम, 315 लीटर चोरी की डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार…

बलौदा। थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम करहीडीह में चोरी कर अवैध डीजल भंडारण कर रखने की सूचना प्राप्त होने पर बलौदा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही की गई। जहाँ आरोपी जानकी प्रसाद कुर्रे उम्र 50 वर्ष निवासी करहीडीह के कब्जे में अवैध डीजल बिक्री हेतु रखा पाया गया, जिस पर आरोपी जानकी प्रसाद कुर्रे के कब्जे से 315 लीटर डीजल किमती करीबन 30,000 रूपये को बरामद किया गया।

mahendra Console Corptech

आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ. 379 , भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड में भेजा गया।उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्र.आर. अवधेश तिवारी , आर0, दिलीप माथुर , जयराम बिंझवार एवं उमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles