महिला व नाबालिक बच्चों के विरुद्ध घटित अपराध में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिरीक्षक के हाथों सम्मानित हुए बलौदा थाना प्रभारी…

बलौदा पुलिस के अनुसार, नाबालिक पीड़िता कक्षा 07 वी की छात्रा से किशन बंजारे द्वारा जबरदस्ती दुष्कर्म करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376, 506,ब363 भादवि 4 पाक्सो एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया था।
प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रकरण के विवेचना अधिकारी उप निरीक्षक गोपाल सतपथी ने आरोपी के गिरफ़्तारी पश्चात मात्र 72 घंटे में विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस प्रकार प्रकरण में त्वरित विवेचना कर चालान माननीय न्यायालय प्रस्तुत करने के फलस्वरूप उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा एवं विवेचना कार्य में सहयोग करने वाले आरक्षक जितेंद्र कुर्रे, थाना बलौदा को बद्री नारायण मीणा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज बिलासपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा एवं बिलासपुर रेंज के अन्य पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।