Uncategorized

छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के  जिलाध्यक्ष बने चंद्र कुमार …

img 20240527 wa00147837984343404936744 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ जिला जांजगीर चांपा के चुनाव प्रभारी चंदराम साहू (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष) के नेतृत्व में जिला जांजगीर चांपा में 26 मई दिन रविवार कार्यक्रम स्थल-भीमा तालाब शनि मंदिर के पास जांजगीर,छत्तीसगढ़ में कलाकारों की गरिमामयी में उपस्थिति में विलुप्त हो रही कला के उन्नयन एवं विकास हेतु कृत संकल्पित होकर कलाकारों की आजीविका एवं आर्थिक उत्थान हेतु गंभीर चिंतन के पश्चात कलाकारों के अधिकार एवं नवीन योजनाओं का फली भूत करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ के ऊर्जावान कर्मठ एवं समर्पित सदस्यों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

जिसमें जांजगीर चांपा जिला स्तर ब्लॉक के पेंटिंग कला जगत से जुड़े कलाकार उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार ने चुनाव प्रभारी चंदराम साहू के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। चुनाव प्रभारी ने सभी उपस्थित कलाकारों को चुनाव प्रक्रिया के नियम साझा करते हुए मतदान पेटी से वोटिंग किया गया। जिसमें चंद्र कुमार गढ़वाल (चांद आर्ट) 15 मतों से विजयी हुए एवं जिला उपाध्यक्ष ,सचिव ,कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी एवं संरक्षक पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । संरक्षक लक्ष्मी शर्मा,जिला अध्यक्ष चंद्र कुमार गढ़वाल (चांद आर्ट़स )जांजगीर,उपाध्यक्ष राम शंकर (शंकर आर्ट ) दर्री,सचिव मेलू राम कैवर्त ( मेलू आर्ट ) जांजगीर,कोषाध्यक्ष सियाराम (श्याम आर्ट ) जांजगीर,मीडिया प्रभारी कोमल आर्ट धनेली को नियुक्त किया गया ।कलाकार संघ परिवार के उपस्थित सभी कलाकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी का गर्म जोशी से ताली बजाकर फूल माला से स्वागत किया। भारतीय कलाकार संघ को आशा ही नहीं पूर्णतः विश्वास है कि संघ के नवनिर्वाचित सदस्य और पदाधिकारी संघ को एक नवीन ऊंचाई प्रदान करेंगे। विदित हो कि भारतीय कलाकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ पेंटर चित्रकार कल्याण संघ विगत पांच वर्षों से अपने हक और अधिकार हेतु संघर्षरत है ।कलाकार संघ विलुप्त हो रहे हस्तकला के उत्थान के साथ-साथ कला जगत के संपूर्ण कलाकारों की बेरोजगारी और आर्थिक उत्थान का पक्षधर है एवं इस हेतु प्रयासरत है ।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चंद्र कुमार गढ़वाल ने दुर दराज से आए सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते सभी से मुलाकात किया। कार्यक्रम समापन ईश्वर आर्ट अकलतरा के द्वारा संपन्न हुआ

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles