जनमाष्टमी उत्सव: खाटू श्याम बाबा मंदिर में शाम 4 बजे से किया जाएगा भंडारा प्रसाद का वितरण …
चांपा। नगर के मोदी चौक खाटू श्याम बाबा मंदिर परिसर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है सुबह से ही बाबा के दर्शन के लिए भक्त गण मंदिर प्रांगण पहुँच रहे है। बाबा के अवतरण दिवस पर्व पर नंदलाल रंगलाल मोदी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा शाम 4 बजे से भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा । ट्रस्ट ने क्षेत्रवाशियो को भंडारा प्रसाद के लिए आमंत्रित किया है ।आपको बता दे
भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो रक्षाबंधन के बाद भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मंदिरों को खासतौर पर सजाया जाता है। जन्माष्टमी पर पूरे दिन व्रत का विधान है। जन्माष्टमी पर भक्तगण व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है। जन्माष्टमी पर्व पर आज चाम्पा मोदी चौक स्थित खाटू श्याम मंदिर में उत्सव का भव्य आयोजन भंडारा प्रसाद वितरण कार्यकम रखा गया है।