छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ओपी चौधरी प्रदेश महामंत्री का हुआ जोरदार स्वागत, सपिया में लड्डुओं से तौलकर किया गया स्वागत…

मालखरौदा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व आईएएस बीजेपी के महामंत्री ओपी चौधरी का आगमन हुआ। चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सपिया में गांव वालों ने ओपी चौधरी का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से फूल माला, गाजा बाजा के साथ किया गया और लड्डुओं से तौलकर किया गया जोरदार स्वागत।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

आपको बता दें कि ओपी चौधरी जी ग्राम सपिया के भागवत में सामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे श्री ओपी चौधरी जी हर छोटे से छोटे कार्यक्रम में और गांव-गांव में पहुंचते हैं जहां पर युवाओं को कैसे आईएएस,आईपीएस क्लियर करें इसके बारे में भी मार्गदर्शन देते रहते हैं आपको बता दें कि ओपी चौधरी जी छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए पहली पसंद बने हुए हैं जहां भी जाते हैं उनका हर जगह जोरदार स्वागत होती है वर्तमान में ओपी चौधरी जी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के महामंत्री हैं ग्राम सपिया में उनके साथ भागवत में शामिल हुए बीजेपी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष पितांबर पटेल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे, मंडल अध्यक्ष भूपेंद यादव, रमेश महंत, अजय राठौर, मालिक राम यादव, कमल राठौर, मन्ना राठौर, संतोष टंडन, आलोक पटेल,मिलेश, भोजराम साहू, गजेंद राठौर, नीरज पांडेय, बादल राजपूत,घनश्याम देवांगन, भुनेश्वर लहरे,किशन गर्ग,श्याम लहरे,झाड़ू जोशी,संतोष राठौर सहित बीजेपी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

rajangupta Console Corptech

Related Articles