Uncategorized

नवनियुक्त प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर देवांगन का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई ने किया अभिनंदन …

img 20240826 wa01096982366205794944715 Console Corptech

चांपा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला इकाई जांजगीर चांपा के संगठन मंत्री भुवनेश्वर देवांगन को प्रांत इकाई में समायोजन करते हुए प्रांतीय मंत्री बनाकर नवीन दायित्व सौंपा गया है। उक्त अनुक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उनके निवास स्थल पहुंच कर प्रांतीय मंत्री बनाए जाने पर श्रीफल, शाॅल, पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं मुँह मीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएंँ प्रेषित की। इस अवसर पर साथी पदाधिकारी रविन्द्र द्विवेदी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिवस का जिक्र करते हुए देवांगन जी के सहज सरल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके उत्तरोत्तर उन्नति को संगठन के प्रति समर्पण का प्रतिफल बतलाया। जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय ने संगठन के प्रति सतत् सजग रहने वाले देवांगन जी को प्रांतीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी तथा प्रांत इकाई को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विकासखण्ड एवं जिला इकाई के निर्वाचन के संबंध में कार्यवाही करने पर जोर दिया। श्री देवांगन ने सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए स्वल्पाहार का आयोजन किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धन्य कुमार पाण्डेय ज़िला सचिव विजय थवाईत सहित कोषाध्यक्ष नारायण प्रसाद सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, उपाध्यक्ष एस पी सिदार, जिला पदाधिकारी प्रदीप श्रीवास, वरिष्ठ पदाधिकारी रविन्द्र द्विवेदी, सक्रिय सदस्य लक्ष्मी नारायण तिवारी शामिल हुए। उक्ताशय की जानकारी जिला सचिव विजय थवाईत ने दी हैं।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles