छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़रायपुर

सीजे स्पेशल क्लासेज में नियमित कक्षाएं लेने वाले छात्र छात्राएं महाविद्यालय की परीक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं – डॉ. अभय सिन्हा

जांजगीर-चांपा। शासकीय टीसीएल महाविद्यालय के सौजन्य से पिछले तीन वर्षों से डॉ अभय सिन्हा एवं डॉ आभा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं सहयोग से राजीव यादव,अधिवक्ता जयपाल राठौर, रोहित राठौर एवं डॉ इंदु साधवानी के द्वारा सिविल जज की तैयारी के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निःशुल्क कक्षाएं ली जा रही हैं।इन कक्षाओं में न केवल टीसीएल महाविद्यालय के छात्र छात्रों द्वारा लाभ लिया जा रहा है बल्कि आसपास के अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा भी इस में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। इसका लाभ छात्रों को इस प्रकार मिल रहा है कि टीसीएल महाविद्यालय के छात्र टीसीएल के विधि विभाग के गुरुजनों के आशीर्वाद एवं सहयोग के साथ सिविल जज एवं ADPO की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा रहे हैं।
13 दिसंबर को सीजे कॉम्पिटीटिव क्लासेज के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासकीय टीसीएल महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधि विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर अभय सिन्हा ने कहा कि इन क्लासेज से छात्रों के प्रदर्शन में सकारात्मक परिवर्तन आया है।डॉक्टर आभा सिन्हा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था जो पूर्व छात्रों के प्रयास से संभव हो पाई है निश्चित ही छात्रों के भविष्य निर्माण में सहायक होगी।विधि विभाग के प्रोफ़ेसर डॉक्टर जी एन सिंह ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इस निःशुल्क कोचिंग को अपने आप में एक विशेष एवं कारगर व्यवस्था बताया। कार्यक्रम के आयोजन की प्रमुख कड़ी के रूप में राजीव यादव ने सीजे स्पेशल क्लासेस के अपने सफ़र की चुनौतियों और सफलताओं का ज़िक्र किया साथ ही शासकीय टीसीएल कालेज के गुरुजनों को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच को संबोधित करते हुए डॉ इंदु साधवानी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।अधिवक्ता जयपाल राठौर एवं रोहित राठौर ने भी छात्रों को आने वाली सिविल जज की परीक्षा की तैयारी हेतु उपयोगी जानकारी प्रदान की।
उक्त कार्यक्रम में छात्र छात्रों के लिए सिविल जज की तयारी के परिपेक्ष्य में एक वस्तुनिष्ठ परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विक्रम राठौर प्रथम, सुनीता भरद्वाज द्वितीय एवं करण टंडन तृतीय स्थान पर रहे।विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप नगद इनाम दिया गया।अंत में विधि विभाग में प्राध्यापक नरेश आजाद ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए सिविल जज, ADPO एवं बैंकिंग सेक्टर की परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त कार्यक्रम में टीसीएल महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक अधिवक्ता गणेश शर्मा एवं टीसीएल कालेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे।इस अवसर पर महाविद्यालय के विधि विभाग के समस्त प्रध्यापकगण एवं सिविल जज स्पेशल क्लासेस के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles