छत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायपुर

चांपा में देश भर के ख्यातिलब्ध पत्रकारों का हुआ अद्भूत संगम, समाज की 11 विभूतियों का हुआ सम्मान, कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने सीखी पत्रकारिता की बारीकियां…

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जांजगीर चांपा जिला इकाई के बैनर तले आयोजित प्रादेशिक पत्रकार सम्मेलन, कार्यशाला एवं समाजिक विभूति सम्मान समारोह में देश भर के पत्रकारों का अद्भूत संगम हुआ। कार्यक्रम में इलेक्ट्रानिक मीडिया के जनक राजेश बादल नई दिल्ली, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, सतीश जायसवाल, निशांत कांबले, राधावल्लभ शारदा सहित अन्य जाने माने पत्रकार मौजूद रहे।

जिले में लंबे अंतराल के बाद देश भर के जाने माने पत्रकारों का अद्भूत संगम हुआ। जिला, प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति ही गरिमामयी कार्यक्रम की सफलता है। चांपा के हॉटल रंगमहल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, माधवराव सप्रे, गणेश शंकर विद्यार्थी, स्व. रमेश नैय्यर व स्व. योगराज भाटिया के चित्र पर पूजा अर्चना और माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद मंचस्थ वरिष्ठ पत्रकारों का प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी, जिलाध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक कमल पाटीदार, चंकी तिवारी व राज सिंह चौहान ने पुष्प माला से स्वागत किया। मंचस्थ पत्रकारों का मान पत्र के साथ ही शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष राज गोस्वामी ने स्वागत भाषण दिया।

इसके बाद देश भर से आए नामचीन पत्रकारों ने जिला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों के समक्ष न केवल अपना अनुभव साझा किया, बल्कि अपने ओजस्वी भाषण और महत्पूर्ण जानकारियों से उपस्थित पत्रकारों में नवउर्जा का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ वरिष्ठ पत्रकारों ने समाज की उन 11 विभूतियों का सम्मान किया, जिन पर ज्यादातर लोगों की नजर ही नहीं पड़ती या फिर उनके कार्यों को तवज्जों नहीं दिया जाता। सम्मान के बाद दूसरे सत्र के दौरान कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों के कई शंकाओं का वरिष्ठ पत्रकारों ने समाधान बताया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन चांपा के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. रमाकांत सोनी ने गरिमामय इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश, ओडिशा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

सामाजिक विभूतियों का हुआ सम्मान

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिन विभूतियों का सम्मान हुआ, उनमें कमरीद से रामकृष्ण वैष्णव का नाम शामिल है। इनका पूरा जीवन शिक्षादान के लिए समर्पित है। इसी तरह जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहने डॉ. अनिल जगत, निर्धन कन्याओं का अपने खर्च में विवाह कराने वाले बलौदा के माधव सराफ, अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचकर समाजसेवा करने वाले अफरीद के केशव सिंह राठौर, पक्षी संरक्षक दीपक तिवारी, महाकाल की रसोई के जरिए भूखों को भोजन कराने वाली जांजगीर की पूजा तिवारी, हिन्दी व छत्तीसगढ़ी साहित्य की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले चांपा के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. रमाकांत सोनी, हितग्राहियों को निःस्वार्थ भाव से शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने वाली चांपा की केरोलीन भेंगरा, पौधरोपण व उनके संरक्षण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले चांपा के अशोक विश्वकर्मा, जरूरतमंदों की सेवा करने वाले जांजगीर के दीपक यादव, प्यासों की प्यास बुझाने वाले नैला जांजगीर के गोविंद सोनी का अतिथियों ने शॉल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया।

पद्यश्री विजय दत्त श्रीधर ने साझा किया अनुभव

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के इस प्रादेशिक कार्यक्रम में माधवराव सप्रे समाचार संग्रहालय व शोध संस्थान भोपाल के संस्थापक पद्यश्री विजय दत्त श्रीधर शिरकत करने वाले थे, लेकिन उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके चलते वो कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। लेकिन उन्होंने अपना वीडियो संदेश भेजा, जिसे कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के जरिए मौजूद पत्रकारों को दिखाया गया। पद्यश्री विजय दत्त श्रीधर ने अपने संदेश में पत्रकारिता के अतीत, वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। साथ ही अपने पत्रकारिता अनुभव से भी पत्रकारों को रूबरू कराया, जिसका लाभ निश्चित तौर पर पत्रकारों को अवश्य मिलेगा।

Related Articles