तिहरे ट्रेन हादसे को लेकर श्रीमती दुबे ने मांगा रेल मंत्री से इस्तीफा, ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर इंटक महिला प्रदेश अध्यक्ष ने दी तीखी प्रतिक्रिया…
जांजगीर चांपा। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं करीब एक हजार लोग घायल हो गए। इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दुबे ने इस तिहरे ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है।
श्रीमती दुबे ने कहा कि भाजपा के पास न तो नैतिकता बची है, और ना ही जिम्मेदारी। रेलवे में तीन लाख से अधिक पद सालों से रिक्त है। जब से भाजपा केंद्र की सत्ता में आई है, तब से अब तक एक हजार से अधिक ट्रेन हादसा हो चुका है। दुर्घटना का कहर मासूम लोगों पर लगातार टूट रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार इस तरह के ट्रेन हादसों को रोकने के लिए टक्कर रोधी उपकरण लगाने के बजाए विपक्षी नेताओं की जासूसी करने के लिए सॉफ्टवेयर पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ ढींगे हांकती है। मोदी सरकार जनता को गुमराह करके राजनीतिक समर्थन हासिल करने के लिए वंदे भारत और नए बने स्टेशनों की ढींगें हांक रही है, लेकिन सुरक्षा उपायों के लिए कुछ नहीं कर रही। उनको कहना है कि गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोग हैं, जो केंद्र की उदासीनता और उसके कामों का खामियाजा भुगतते हैं, फिर चाहे वो नोटबंदी हो, जीएसटी हो, लॉकडाउन हो, कृषि कानून हो या फिर रेलवे सुरक्षा को लेकर न किए गए उपाय हों श्रद्धांजलि में शैलेन्द्र कुमार गोपाल जिलाध्यक्ष इंटक, शांति देवी यादव महिला इंटक जिलाध्यक्ष,
अशफ़ाक़ कुरैशी जिलाध्यक्ष सक्ति,हीरालाल साहू जिला उपाध्यक्ष सक्ति,बोधिराम ब्लॉक अध्यक्ष सक्ति,ललित दुबे महामंत्री जांजगीर चाम्पा उपस्थित रहे