अपना देशछत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़

लूट के आरोपियों को चांपा पुलिस ने पकड़ा,जेल दाखिल …

जांजगीर-चांपा। विगत दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को चांपा पुलिस ने पकड़कर जेल दाखिल करा दिया है।आरोपियों ने 11 नवम्बर की रात को कोरबा रोड ओवरब्रिज के पास घटना को अंजाम दिया था।प्रार्थी से चांदी का चूड़ा, मोबाइल एवं नगदी समेत कुल 14 हजार की लूट किए थे।पुलिस ने आरोपियों से लूट की रकम,मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

चांपा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेश कुमार बरेठ निवासी कोधारी द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि वह 11 नवम्बर को अपने बच्चे का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने रायपुर गया हुआ था रायपुर से काम कराने पश्चात् ट्रेन के माध्यम से वापस चांपा आया और रात्रि में करीबन 11 बजे के आसपास चांपा रेल्वे स्टेशन पर उतरकर घर जाने के लिये साधन की तलाश में चांपा ओव्हरब्रीज होते हुये कोरबा रोड की ओर पैदल जा रहा था। तभी मोटर सायकल सवार 2 अज्ञात व्यक्ति आये और प्रार्थी के मोबाईल, हाथ में पहने चांदी का चुड़ा, नकदी रकम 3000 हजार रूपया कुल कीमती 14000 रूपये को लूट लिये एवं लोहे की राड से मारपीट कर दोनों आरोपी फरार हो गये।विवेचना के दौरान लूट की घटना को अविनाश यादव एवं संजीव उर्फ सोनू दुबे द्वारा अंजाम देना पाये जाने पर दोनों आरोपियों को शराब भट्ठी चांपा के पास से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से लूटे हुये मोबाईल, चांदी का चूड़ा एवं 1300 रूपये नगदी तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद किया गया।आरोपियों के विरूद्ध धारा 394 के तहत कार्रवाई कर आरोपी अविनाश यादव निवासी भोजपुर एवं संजीव दुबे उर्फ सोनु दुबे निवासी मंझली तालाब चांपा को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर. प्रकाश राठौर,राकेश तिवारी,आर. माखन साहू, ईश्वरी राठौर, रोहित कहरा एवं श्रीकांत सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles