किसानों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,मितानिनों,कोटवारों सहित अन्य लोगों के लिए “भरोसे का बजट” – बालेश्वर साहू …
सक्ती। आज का बजट सही मायने में “भरोसे का बजट” साबित हो रहा है।छत्तीसगढ़ माडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। छग की जनता से किए गए वादों को पूरा करने बाधाओं के बीच निर्णय पर अडिग रहे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की गई। बजट पेश को लेकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालेश्वर साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में बजट पेश किया। यह सीएम बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। इस दौरान सीएम ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई।पिछला बजट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर से बने बैग में लेकर पहुंचे थे। बैग पर गोमय बसते लक्ष्मी लिखा हुआ था। इसे रायपुर नगर निगम के गोकुलधाम गोठान की महिलाओं ने बनाया था। बैग का हैंडल और कार्नर कोंडागांव के बस्तर आर्ट के कलाकारों ने तैयार किया था।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस साल का आखिरी बजट पेश किया गया।बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं,मितानिनों,कोटवारों सहित अन्य लोगों आने वाले दिनों में लाभ मिलेगा।इससे हर वर्ग के लोगों का विकास आने वाले समय मे होगा।