बीईओ ने लापरवाह शिक्षकों एवं सफाईकर्मियों के खिलाफ की कार्रवाई …
चांपा। कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने बीईओ एम डी दीवान लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे है और लापरवाह शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई भी कर रहे है ।बीईओ ने प्राथमिक शाला कोटाडबरी में पदस्थ उत्तम यादव के वेतन रोकने की कार्रवाई कर उन्हें नोटिस जारी किया है । वे हर शनिवार को विशेष केम्प का बहाना बनाकर महीनों से स्कूल से नदारद रहते थे निरीक्षण के दौरान कार्रवाई की है । इसी तरह शासकीय नवीन प्राथमिक शाला इंदिरा आवास बम्हनीडीह के प्रमोद सिंह राज प्रधान पाठक एवं सहायक शिक्षक मंजुलता डड़सेना के बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। निरीक्षण के दौरन कुछ स्कूलों में सफाई कर्मचारी की अनुपस्थिति की शिकायत पायी गई जिसमें 4 सफाई कर्मियों के वेतन काटने की कार्रवाई की गई हैं। बीईओ ने बताया की बीएलओ ड्यूटी का बहाना बनाकर कुछ शिक्षक आये स्कूल से नदारद रहते है या कुछ स्कूल आते है और हस्ताक्षर कर तुरंत स्कूल से निकल जाते है उनको भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पहले अध्यापन कार्य कराए और स्कूल की छुट्टी के बाद बीएलओ का कार्य करें । इसके बाद भी यदि कोई बीएलओ शिक्षक लापरवाही बरतेंगे तो कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को निर्धारित समय 9 बजकर 45 मिनट पर स्कूल पहुँचकर अपने कर्तव्यों का पालन कर अध्यापन कार्य करने के निर्देश दिए है । शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना हम सबकी जिम्मेदारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।