सारागांव थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने पुलिस चौकन्नी, सुबह से ही पुलिस की टीम पहुँच रही गांव के सवेदनशील इलाको में…
0 महुआ शराब बेचने वाले तस्करों के छूट रहे है पसीने
ओपी राठौर@जांजगीर चांपा। सारागांव थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने क्षेत्र में शांति बेवस्था स्थापित करने पुलिस की टीम चौकन्नी दिखाई दे रही है सुबह होते ही अलग अलग गांवों के संवेदनशील इलाको में पुलिस पहुँच रही है जिससे चोरी छिपे शराब बेचने वाले तस्करों के पसीने छूट रहे है।
सारगांव पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले गतिविधियों का पता चलता है तो उन्हें तुरन्त सूचना दे आपको बता दे जिले में जब से नए एसपी विजय अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया है तब से कही न कही जुआ सट्टा एवम महुआ शराब की तस्करी पर रोक लगाने पुलिस प्रयास कर रही है और आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगा है ।
कार्य के प्रति सजग है थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव
पुलिस की पेट्रोलिंग देख पचोरी भवरमाल अफरीद रोहदा के ग्रामीणों का मानना है थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव अपने कार्य के प्रति सजग दिखाई देते है शिकायत पर त्वरित कार्यवाही के लिए पहुँच जाते है जिससे द्रुत कीड़ा पर पूर्ण रोक लग गई वंशानुगत महुआ शराब की तस्करी करने वालो के भी पसीने छूट रहे है ।
किसी भी गांव से आपराधिक गतिविधियों की शिकायत हमे मिलती है त्वरित कार्यवाही करते है हमारा लक्ष्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है इसके लिए हम 24 घण्टे उपलब्ध है ।
सुरेश ध्रुव
थाना प्रभारी सारागांव