छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पोड़ीशंकर गांव में हुआ प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन, 114 आवेदन हुए प्राप्त…

चांपा। प्रशासन आपके द्वार के तहत Returned पोंडीकला प्रांगण में शनिवार को त्वरित निवारण के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए शिविर विभिन्न विभागों से 114 शिकायत व मांग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ।

mahendra Console Corptech

शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आराध्या राहुल कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बम्हनीडीह कुबेर सिंह उरेती, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह एमडी दीवान एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आवेदन काउंटर की जवाबदारी शिक्षा विभाग की रही । शिक्षा विभाग से केवल दो आवेदन प्राप्त हुआ, जिसका त्वरित निराकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिविर में कर दिया गया । शिक्षा विभाग के टेबल पर छवि कौशिक, इंदु पटेल, बंशीलाल बिंझवार व कुमारी प्रमिला कंवर ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles