कुरदा पटवारी अशोक बंजारे का तबादला कराने की मांग, एसडीएम तक पहुंची तहसील अधिवक्ता संघ चांपा व ग्रामीणों की शिकायत…

चांपा। कुरदा पटवारी अशोक बंजारे के खिलाफ तहसील अधिवक्ता संघ चांपा सहित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। कुरदा पटवारी की कार्यशैली से नाराज ग्रामीण व अधिवक्ता संघ ने चांपा एसडीएम से शिकायत करते हुए पटवारी अशोक बंजारे का अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग की है।
चांपा एसडीएम अराध्या राहुल कुमार से की शिकायत में कुरदा के ग्रामीण व तहसील अधिवक्ता संघ चांपा ने बताया है कि हल्का नंबर 03 कुरदा पटवारी अशोक बंजारे के खिलाफ अक्सर नदारद रहने की शिकायत मिलती रही है। पटवारी अशोक बंजारे अपनी पदस्थापना कुरदा में निवास न कर सिंचाई कालोनी चांपा में रहते हैं। पटवारी का कार्यालय कुरदा में नहीं होने के कारण ग्रामीणों को अपने कई कार्य के लिए कुरदा से चांपा आना पड़ता है। इसके अलावा हल्का पटवारी शासकीय कार्य के लिए किसान एवं अधिवक्ताओं को अनावश्यक परेशान करता है। इस वजह से ग्रामीण एवं अधिवक्ता संघ ने एसडीएम से पटवारी के स्थानांतरण की मांग की है।