छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

झेरिया धोबी समाज को संगठित होना जरूरी- गोपीचन्द बरेठ

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ झेरिया धोबी समाज संभाग बिलासपुर के परिक्षेत्र डभरा में एक कामकाजी व निर्वाचन संबंधित आवश्यक बैठक डभरा में आयोजित हुआ जिसमें समाज के संगठन व परिक्षेत्र के अध्यक्ष का निर्वाचन के साथ सामाजिक परिवार पंजीयन पर जोर दिया गया।

pratik Console Corptech

बैठक मे समाज को संगठित होकर समाज को विकास के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील कार्यक्रम का संचालन करते हुए संभागीय महासचिव गोपीचन्द बरेठ किया समाज के संभागीय अध्यक्ष रोशन लाल बरेठ,कोषाध्यक्ष संतोष बरेठ उपाध्यक्ष लाखाराम कर्ष,लक्षमण कर्ष,राधेश्याम बरेठ संयुक्त सचिव नरेश कर्ष,गीता कुमार बरेठ के साथ परिक्षेत्रीय अध्यक्षगण श्री यादराम बरेठ,तुलाराम बरेठ,छत्रपति बरेठ,दुर्गाप्रसाद निर्मलकर,नंदकुमार निर्मलकर,गोपाल प्रसाद बरेठ,डभरा परिक्षेत्र के पुर्व अध्यक्ष श्री सनातन बरेठ,रामदास बरेठ,नरसिंह बरेठ,नीलमणी बरेठ,कमल कृष्ण बरेठ,राजू बरेठ, के साथ परिक्षेत्र के पंचगण उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Related Articles