छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बोलेरो पलटी, 108 की टीम ने पहुँचाया अस्पताल …

जांजगीर-चांपा। आरसीएलई की मीटिंग मे भाग लेने 9 सदस्य आये हुये थे।भाग लेकर वापस जाते समय बरपाली चौक के पास बोलेरो का टायर फटने से बोलेरो सन्तुलन बिगड़ने से खेत की तरफ जा पलटी, रहगीर ने इसकी सूचना 108 को दी, सूचना मिलते ही 108 के पायलट अरुण साहू और ई एम् टी महेंद्र यदाव मौक़े पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को निकला जिसमे 2 महिलाओ समेत 4 लोग घायल हुये।ई एम् टी महेंद्र ने घायलों की वस्तुस्थिति के बारे मे ई आर सी पी डॉक्टर बाजस को बताया और उनकी सलाह अनुसार उपचार करते हुये बी डी एम चांपा अस्पताल मे भर्ती कराया

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles