छत्तीसगढ़ तेंदुपत्ता लघु वनोपज सहकारी समिति मुंशी कर्मचारी संघ ने 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं रैली को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा…
बलौदा। जिला लघु वनोपज यूनियन जांजगीर-चांपा में 80 फड़ मुंशी कार्यरत हैं, जो अपनी निम्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 की चुनावी घोषणा में कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में घोषणा किया गया था कि सरकार आने पर प्रतिमाह फड़ मुसियों के कमीशन को छोड़कर मानदेय की राशि देने की बात कहीं गई थी। लेकिन तक अपने जन घोषणा पत्र को अमल में नहीं लाया गया।
वहीं 2023 में पुनः चुनाव होना है। जिसे देखते हुए जिला लघु वनोपज यूनियन जांजगीर चांपा के सभी 80 फड़ मुसियों द्वारा अपने माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किए गए घोषणा को स्मरण दिलाने के लिए तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन वन मंडलाधिकारी कार्यालय के सामने देने का ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं वन मंडलाधिकारी कार्यालय चांपा से कलेक्टर ऑफिस तक रैली की अनुमति मांगी गई हैं । धरना प्रदर्शन व सामान्य रैली 17.4.23 से 19.4.23 तक होना है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष खीकदास महंत, जिला सचिव एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतन गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष प्रभाशंकर, जिला कोषाध्यक्ष विश्नुदास वैष्णव, जिला सह सचिव गिरवर सिह नायक उपस्थित रहे।
फड़ मुंशियों की मुख्य मांग
0 जन घोषणा पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता फड़ मुसियों को कमीशन के अतिरिक्त प्रतिमा मानदेय की राशि का भुगतान किया जाए ।
0 फड़ मुसियों की प्रतिवर्ष की नियुक्ति रद्द की जावे ।
फड़ मुंशी नियुक्ति में 10वीं और 12वीं के अनिवार्यता समाप्त कर अनुभवी फड़ मुसियों को लगातार कार्य पर यथावत रखा जाए।