25वीं राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में आकांक्षा चंद्रा ने लहराया परचम, लगातार दूसरी प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिले और गांव का नाम किया रौशन…
अनिल चन्द्रा @ जैजैपुर। नवीन जिला सक्ती अंतर्गत जैजैपुर विकासखण्ड के छोटे से गाँव शिकारीनार की 16 वर्षीय होनहार बेटी आकांक्षा चंद्रा आर्थिक अभावों के बावजूद कराते जैसे खेल में अपनी कौशल का प्रदर्शन करते हुए अपनी झोली में लगातार पदक डाल रही हैं ।
कुछ माह पूर्व हुए एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में एक रजत और एक कांस्य पदक जीतने वाली आकांक्षा ने इस बार 15 और 16 अप्रैल को जयपुर राजस्थान के कम्युनिस्ट हाल सेक्टर 4 में सम्पन्न हुए 25 वें राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में भी एक और कांसे का तमगा प्राप्त कर ना सिर्फ अपने परिवार बल्कि अपने गाँव और अपने राज्य का नाम भी रौशन किया । इस चैंपियनशिप में दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्रप्रदेश, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मेजबान राजस्थान आदि प्रदेशों के 500 महिला / पुरुष खिलाड़ियों ने शिरकत किया, जिसमें से सभी पदक विजेताओं का चुनाव आगामी 23 और 24 जून को गोवा में होने वाले “इंटरनेशनल ओलम्पिक डे सेलिब्रेशन फेडरेशन कप कराटे चैम्पियनशिप” के लिए हुआ है ।
मजदूर पिता की मेहनत का कर्ज अदा कर रही बेटी
आकांक्षा के पिता राजकुमार (राजू) व माता रेखा चंद्रा रोजी मजदूरी कर अपने जीवन- यापन करते हुए अपने बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं ताकि वे नाम और शोहरत कर अपना और अपने गाँव-प्रदेश का नाम ऊंचा कर सकें ,आर्थिक तंगी होने के बावजूद माता पिता कड़ी मेहनत कर पाई-पाई जुटा कर बेटे- बेटी की पढ़ाई और बेटी को प्रशिक्षण प्राप्त करा रहे हैं जिसपर बेटी ने भी माता पिता के मेहनत और भरोसे पर खरा उतरते हुए बेहतर प्रदर्शन कर पदक पे पदक ला रही है ।
गाँव की बेटी की इस तरह के प्रदर्शन पर माता पिता के साथ साथ गांव के ग्रामीणों ने भी खुशी जाहिर की है व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।