छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पूर्व विधायक देवांगन ने नवागढ़ के विभिन्न वार्डों में किया जन संपर्क, लोगों की विभिन्न मांगों पर दिलाई स्वीकृति…

जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड नंबर 01, 02, 05, 06, 07, 13 और 14 में साहू समाज, धीवर समाज, कुर्मी समाज और कहरा समाज के लोगों से जन सम्पर्क कर उनके बीच बैठकर चर्चा की। कार्यक्रम के तहत् सबसे पहले धीवर समाज के प्रमुखजनों द्वारा देवी मंदिर के पास चबूतरा एवं प्रगति क्लब के पीछे सामुदायिक भवन की मांग की गई, जिसे पूर्व विधायक देवांगन ने कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी और मुख्य
नगर पालिका अधिकारी सुखराम खूंटे को दोनों मांगों की स्वीकृति के निर्देश दिये और शीघ्र ही स्वीकृति का
भरोसा दिलाया।

साहू समाज के लिंगेश्वर मंदिर के किनारे बने सामाजिक भवन में साहू समाज के प्रमुखजनों द्वारा किचन शेड के लिए रू. 2 लाख रूपए की मांग की गई, जिसे पूर्व विधायक देवांगन के निर्देश पर नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी द्वारा आवंटन की घोषणा की गई। आगे कुर्मी समाज के सामाजिक भवन में समाज प्रमुखों से पूर्व विधायक देवांगन ने चर्चा की। इस दौरान कुर्मी समाज के नगर अध्यक्ष रामसेवक कश्यप द्वारा भवन एवं एक बोरिंग की मांग की गई, जिसे भी पूर्व विधायक देवांगन के निर्देश पर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी ने स्वीकृति की घोषणा की। आगे पूर्व विधायक देवांगन कहरा समाज के जन सम्पर्क कार्यक्रम में सम्बोधित सम्बोधन में कहा कि 15 साल के भाजपा शासन को छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता ने उखाड़ फेंका और कांग्रेस पार्टी के ऊपर भरोसा कर सत्ता सौंपी। खुशी की बात है कि कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव-पूर्व जो वायदे किये थे, न सिर्फ उन वायदों को धीरे-धीरे पूरा किये हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अर्थ व्यवस्था की मजबूती के लिए गोधन न्याय योजना के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के नये-नये अवसर भी उपलब्ध कराये हैं।

किसानों से किये वायदे रू. 2500 रूपए धान की कीमत देने का, न सिर्फ पूरा किये हैं, बल्कि अगले वर्ष से धान की कीमत प्रदेश के किसानों को रू. 2800 रूपए दिलाने की भी घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई है। भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना के माध्यम से रू. 7000 रूपए प्रत्येक भूमिहीन लोगों को दिया जा रहा है। बहुत खुशी की बात है कि दशकों पुरानी मांग कहरापारा के नजदीक घोघरी नाला पर पुल निर्माण की माग थी, जो आज पूर्ण रूप से बनकर तैयार है और यह कहरा समाज की बहु-प्रतीक्षित मांग थी, जिसे पूरा कर लिया गया है। कहरा – धीवर समाज के पारंपरिक व्यवसाय मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मत्स्य महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है। साहू समाज के विकास के लिए तेल घानी बोर्ड का गठन किया गया है। इसी प्रकार सभी समाज के विकास के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नई-नई जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही हैं, जिससे प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ा है, किन्तु चाहे देश में राज्य में हो, जब-जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है, जन-विरोधी नीतियों के क्रियान्वयन से देश और प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव और आगे वर्ष आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को आशीर्वाद देने की अपील की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी, उपाध्यक्ष अनिल गोड़, पार्षद हेतराम कश्यप, पार्षद रिखीराम, एल्डरमेन संतोष साहू, गोविन्द केशरवानी, रोहित यादव, अनन्त कश्यप, वाजिद खान, तिरिथ राम साहू आनंद कश्यप, कहरा समाज के घनश्याम जलतारे, सत्यनारायण जलतारे, महेश कुमार आदित्य, बुधराम आदित्य, कृष्ण कुमार जलतारे, साहू समाज के अध्यक्ष हरि राम साहू राजेश्वर साहू, खौखराम साहू, जेठूराम साहू हीरा साहू, कुर्मी समाज के विजय कश्यप, रामसेवक कश्यप, आनंद कश्यप, अंगद कश्यप, सीताराम कश्यप, प्रदीप कश्यप, चेतन कश्यप, धीवर समाज के हठारू धीवर, गुरूदयाल धीवर, अशोक धीवर, कुंजराम धीवर, टीकाराम धीवर आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।

Related Articles