हथनेवरा में संकुल स्तरीय टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी एवं आंनद मेला का हुआ भव्य आयोजन …
चांपा। संकुल केंद्र हथनेवरा में संकुल स्तरीय टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी एवं आंनद मेला का आयोजन किया गया।इसमें हाईस्कूल , मिडिल , प्राथमिक स्कूल के शिक्षक एवं छात्रों द्वारा विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किये गए। आनंद मेले में छात्रों द्वारा अनेक व्यंजन के स्टाल लगाये गए थे । इस आयोजन के मुख्य अतिथि बीईओ एमडी दीवान एवं एबीईओ हिमांशु मिश्रा थे ।अतिथियों का स्वागत स्कूल के शिक्षको द्वारा किया गया। तपश्चात एक छात्रा द्वारा राज्यगीत प्रस्तुत की गई । इसके बाद बीईओ एम डी दीवान , एबीईओ हिमांशु मिश्रा , संकुल प्राचार्य डी एन पटवा , संकुल समन्वयक शैलेन्द्र तिवारी द्वारा टीएलएम , विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों से उसके बारे में जानकारी ली तथा उनसे कुछ सवाल भी किये गए जिनका छात्रों ने फटाफट जवाब दिया ।अवलोकन पश्चात बीईओ ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों की प्रतिभा सामने आती है, उनमें नवाचार कर कुछ करने की जिज्ञासा जागृत होती है । विज्ञान आधारित मॉडल बनाने में रुचि बढ़ती है । जो सामान उपयोग के लायक नही है जिसे हम लोग कबाड़ कहते है उन सबको एकत्र कर मॉडल बना रहे है जो काफी सराहनीय है । उन्होंने शिक्षको से छात्रों की ऐसी प्रतिभा को सामने लाने के लिये प्रेरित किया । आनंद मेले में भी बीईओ ने छात्रों द्वारा बनाये गए गुपचुप व खजूर का स्वाद चखा और उनकी तारीफ की ।आनंद मेला को लेकर छात्र छात्रओं में गजब का उत्साह दिखा ।इस अवसर पर मिडिल।स्कूल के प्रधान पाठक भगवान शंकर राठौर ,ताराचंद पांडेय , नूतन पटेल , अमृत साहू , कृष्णा पटेल , विजय राठौर , अमृत सूर्यवंशी , पूर्णिमा शुक्ला , सरोज देवांगन , मंजुलता साहू , उमेश्वरी राज , यमुना साहू , रजनी सिदार सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।