Uncategorized
चांपा एमआर कॉलेज में इतिहास एवं पुरातत्व पर एक दिवसीय संगोष्ठी, पत्रकार गौरव गुप्ता सम्मानित …

चांपा। इतिहास पुरातत्व विभाग शोध संग्रहालय बालाघाट (मध्यप्रदेश) एवं चांपा प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में चांपा एमआर कॉलेज में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इतिहास एवं पुरातत्व से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में इतिहास पुरातत्व विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चांपा एसडीओपी एवं चांपा एमआर कॉलेज के प्राचार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी एवं वरिष्ठ पत्रकार गौरव गुप्ता को छत्तीसगढ़ महतारी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, साहित्यकार, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहा। कार्यक्रम में इतिहास एवं पुरातत्व विषय पर विचार साझा किए गए तथा समाज में पत्रकारिता एवं शोध कार्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया।