छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

वार्ड न. 24 में उपचुनाव संबंधित बैठक प्रभारियों द्वारा ली गई …

चांपा। नगर पालिका परिषद चांपा के वार्ड क्रमांक 24 के उपचुनाव हेतु कल दिनांक 2 जून 2023, शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक द्वय भगवान दास गढ़ेवाल व त्रिलोक चन्द्र जायसवाल द्वारा चाम्पा रेस्ट हाउस बैठक ली गई

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

बैठक में सभी ने एकमत से पार्टी प्रत्याशी को एक साथ मिलकर एकजूट होकर विजय दिलाने की बात कही कार्यक्रम का संचालन कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी, व प्रभारी त्रिलोकचंद जायसवाल, भगवान दास गढ़ेवाल, प्रदेश सचिव रवि पांडेय, दांडीयात्री अवधेश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, ब्लाक चाम्पा प्रभारी चूड़ामणि राठौर, उपकार सिंह ढिल्लो, ने मार्गदर्शन देते हुए उपस्थित कांग्रेसजनो को संबोधित किया,व आभार समद बेग ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरुप से प्रभारी द्वय त्रिलोक जायसवाल, भगवान दास गढ़ेवाल, अवधेश गुप्ता, सुनील साधवानी, जय थवाईत, राजेश अग्रवाल, इंजी रवि पांडेय, विष्णु विश्वकर्मा, नारायण सोनी, चूड़ामणि राठौड़, राजकुमार चंद्रा, उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन, जिला प्रवक्ता पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, गोविंद देवांगन, पुसऊ सिदार, अनिल रात्रे, भीषम राठौर, रंजन कैवर्त, डुग्गु प्रधान, दिनेश्वर देवांगन,श्रीमती शांति सोनी, राम बाई स्वर्णकार, केरोलिन भेंगरा, समद बेग, सुदेश अहीर, उमेश तिवारी, गुलशन सोनी, हरीश पांडेय, प्रकाश अग्रवाल, अंजुम अंसारी, पंकज शुक्ला, बिपिन देवांगन, अनिल बनकर, सुरेश देवांगन, महेंद्र यादव, दुर्गा कुर्रे, अंशुमान दुबे, बलबीर सिंग ढिल्लो, भागीरथी दुबे, गोल्डी मेश्राम, बहादुर यादव, अजय यादव, जफर अंसारी, जीवन बंजारे, रमेश बरेठ, तहमीद अंसारी, राकेश जोशी, इकबाल अंसारी, रमेश यादव, राजू शर्मा, रामेश्वर यादव, हर्ष यादव, हितेश यादव, हरीशचंद्र यादव, शैलेन्द्र यादव, तीजराम साहू, आलोक यादव, हासिम अन्सारी, विकास गोपाल, अमित गोपाल, नागेश्वर गोपाल, सोनू महंत, टिंकूदास, परमेश्वर निर्मले, अविनाश महंत, रामानुज कश्यप, प्रीतम यादव, संजय साधवानी, जय सिंह राठौर, राम साधवानी, इतवारी यादव, मुकेश साधवानी, दिपेश बरेठ, बसंत भार्गव, छबिलाल पटेल, सहित सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles