अपना देशछत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चार धाम यात्रा की तैयारी पूर्ण, 90 प्रतिशत यात्रियों ने कराया अग्रिम बुकिंग…

0 तिथि में आंशिक फेरबदल, अब 11 मई को राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होगा चारधाम यात्रा के लिए सैकडों यात्रियों का जत्था…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

0 द्वारिकाधीश-सोमनाथ एवं अमरनाथ यात्रा के लिए जारी है आरक्षण…

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

चांपा। हसदेव यात्रा चांपा व चांपा सेवा संस्थान द्वारा शिवभक्तों के लिए उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध चारधाम तीर्थयात्रा गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ बद्रीनाथ हरिद्वार ऋषिकेश के लिए क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं को लेकर चांपा से हरिद्वार के लिए 11 मई को रवाना होगी और वापस 23 मई को चांपा वापस आयेगी।

इस यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं का यात्रा सेवा समिति के सेवादारों के प्रति लोगों में इतनी आस्था एवं विस्वास है कि चारधाम यात्रा में बाबा के दरबार में मत्था टेक अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने यात्रा तिथी के समय से पूर्व में ही एडवांस में बूकिंग करवा ली.टिकट वितरण के अंतिम चरण पहुँचने से पूर्व समिति के सदस्य अब यात्रा सम्बंधित तैयारी के लिए जुट गए हैं इसके लिए समिति के दो सदस्यीय दल हरिद्वार जाकर चारधाम यात्रा में पड़ने वाले विभिन्न पड़ाव का निरीक्षण कर यात्रा में शामिल हो रहे श्र्द्धालुओं का अग्रिम चाकचौबंद व्यवस्था कर वापस चाम्पा लौट आये हैं.जिसमें खानपान, ठहरने, आनेजाने सहित अन्य यात्रियों सुख सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

11 मई को राजधानी एक्सप्रेस से चारधाम यात्रा के लिए रवाना होंगे क्षेत्र के श्रद्धालु

चारधाम यात्रा के लिए पहले 10 मई को दो स्पेशल कोच द्वारा उत्कल एक्सप्रेस से रवाना होने वाली थी लेकिन यात्रा दौरान ट्रैन में आ रही तकनीकी व व्यवहारिक खामी की वजह से समिति ने यात्रियों के सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रस्थान तिथी 10 मई में एक दिन का आंशिक फेरबदल करते हुए 11 मई गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से दोपहर 2 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी जबकि वापसी राजधानी एक्सप्रेस में ही 23 मई को व्हाया दिल्ली से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेगी.वहीं दिल्ली से स्पेशल एसी बस द्वारा हरिद्वार तक व हरिद्वार से दिल्ली तक एसी बस द्वारा यह तीर्थयात्रा संपन्न होगा.

भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट


यात्रा में शामिल हो रहे श्र्द्धालुओं में जमकर उत्साह
जयकारों के बीच नाचने लगे श्रद्धालु उत्तराखंड के चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है.  इससे पहले 26 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए .इसी के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है.यात्रा में शामिल हो रहे श्रद्धालु केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम में हो रहे भारी बर्फबारी से काफी उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें केदारनाथ के बाबा भोलेनाथ एवं भगवान बद्रीनाथ के साक्षात दर्शन के साथ साथ भारी बर्फबारी का भी आनंद उठाने का मौका मिल सकता है.

धार्मिक मान्यता

12 महीने भगवान विष्णु जहां विराजमान होते हैं, उस सृष्टि के आठवें बैकुंठ धाम को बद्रीनाथ के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु यहां 6 महीने विश्राम करते हैं और 6 महीने भक्तों को दर्शन देते हैं. वहीं दूसरी मान्यता यह भी है कि साल के 6 महीने मनुष्य भगवान विष्णु की पूजा करते हैं तो बाकी के 6 महीने यहां देवता भगवान विष्णु की पूजा करते हैं जिसमें मुख्य पुजारी खुद देवर्षि नारद होते हैं. 

द्वारिकाधीश-सोमनाथ एवं अमरनाथ यात्रा के लिए जारी है आरक्षण

ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात सावन माह में अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो जाती है इसके लिए अग्रिम रजिस्ट्रेशन फ्लाइट बूकिंग कराये जाने का प्रावधान है.इसके लिए हसदेव यात्रा आयोजन समिति ने सीमित संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालुओं को व्हाया फ्लाइट से अमरनाथ यात्रा,जम्मू-कश्मीर यात्रा के साथ साथ माँ वैष्णोंदेवी की दर्शन कराने हेतु अग्रिम टिकट बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है. बाबा बर्फानी के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु अभी से टिकट बुकिंग कर अपना स्थान सुरक्षित रख सकते हैं.साथ ही चाम्पा से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से क्षेत्र के श्र्द्धालुओं को लेकर उज्जैन, सोमनाथ, द्वारिकाधीश, नागेश्वर, भेंट द्वारिका एवं हिल स्टेशन माउंट आबू के लिए ट्रैन 2 जून को रवाना होगी.

Related Articles