
चांपा। विकासखंड बम्हनीडीह के संकुल केंद्र सोंठी में कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा जांजगीर चाम्पा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम. डी. दीवान, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक एच. के. बेहार के कुशल मार्गदर्शन व संयोजन में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति को एक्शन मोड में लाने हेतु संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण 22और 23 नवम्बर को आयोजित हूआ। एस. एम. सी. प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के उद्देश्य, गठन, कार्य, लक्ष्य, आखर अंजोर, श्रेष्ठ पालकत्व, और तीन वर्षीय शाला विकास योजना, सामुदायिक सहभागिता, शाला का वातावरण, मुलभुत साक्षरता और संख्या ज्ञान, बस्ताविहीन दिवस के लिए कार्यक्रम निर्धारण, शालावार शिक्षण स्तर में सुधार, गुणवत्तायुक्त शिक्षा विषय पर चर्चा परिचर्चा, नाटकीय मंचन के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य महेंद्र सिंह कँवर, संकुल समन्वयक के पी राज, मास्टर ट्रेनर द्वय देवकुमार सूर्यवंशी, सीमा पटेल, संतोष कुमार सिंह, विवेक राठौर, चंद्र शेखर तिवारी, अशोक राज, मंजुलता जायसवाल, संगीता कसेर, लक्ष्मी राव, अरन राठिया, संजय सिंह कँवर सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे
