छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की छुट्टी 10 दिन के लिए बढ़ी,मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 दिन और बढ़ाया गया है। 16 जून से नए सत्र की शुरुआत के साथ स्कूल खुलने वाले थे लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 जून तक सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए है। इसके बाद जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सभी आदेश जारी किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों की गर्मी छुट्टी 10 दिन बढ़ी
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को गर्मी छुट्टी को बढ़ाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब भीषण गर्मी की वजह से सभी स्कूल 26 जून तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गर्मी और लू से बच्चों की सुरक्षा जरूरी के लिए निर्देश जारी किया गया है।आपको बता दें की इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग सालाना परंपरा के अनुसार 16 जून से स्कूल शुरू करने की तैयारी में जुट गया था लेकिन मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बच्चों को बड़ी राहत मिली है।

rajangupta Console Corptech

मानसून की देरी के चलते स्कूलों में गर्मी छुट्टी बढ़ी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में अक्सर 10 जून के आस पास मानसून की दस्तक हो जाती थी। राज्य में लोगों को स्कूल खुलने की तारीख तक भीषण गर्मी से राहत मिल जाती थी लेकिन मानसून आने में हो रही देरी के कारण अभी लू चलने की स्थिति है। लगातार 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है।दोपहर की चिलचिलाती गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ रही हैं हालाकि मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया जा रहा है अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी और 18 से 20 जून या उसके कुछ दिन आगे तक मानसून आने की संभावना है।

16 जून को स्कूल खोलने की चल रही थी तैयारी
गौरतलब है कि राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से 16 जून को स्कूलों में कक्षाएं लगनी शुरू होने वाली थी।इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से व्यापक तैयारी की जा रही थी।एक महीने तक प्रवेश उत्सव मनाने की रूपरेखा तक जारी हो चुके थे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने सभी जिला कलेक्टर और जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है।शाला प्रवेश उत्सव को जन-जन का अभियान बनाने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाएं ताकि 100 प्रतिशत बच्चों को स्कूलों में एडमिशन हो सके।

Related Articles