छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

राज्य सरकार के चार साल पूरा होने पर युवा कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित कर ज्ञापित किया आभार…

चांपा। युवा कांग्रेस जाँजगीर चाँपा विधानसभा द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चार साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन चाँपा नगर में किया गया और मिठाई बाटा गया।

विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला ने बताया कि हमारे छ्त्तीसगढ़ में बेरोज़गारी दर पूरे भारत में सबसे कम है, इसलिए छत्तीसगढ़ का युवा मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है और इस चार साल को युवायो का चार साल मानते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश शर्मा , राजेश अग्रवाल ,नागेंद्र गुप्ता ,विश्वकर्मा ,बँटी सलूजा , इक़बाल अंसारी , राज अग्रवाल ,जय थवाइत ,आकाश ठाकुर , शुभंकार सिंह , जय सेवायक,ज़िब्बू आर्य , आलोक यादव , राकेश कर्ष , दानेश्वर गोपाल , विकास गोपाल अंशु रजक ,अरविंद सूर्यवंशी , सागर पटेल और बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद थे !

Related Articles