वीणा वादिनी विद्या पीठ सरखों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट, बेहतर परिणाम आने से पालक भी संतुष्ट…
जांजगीर चांपा। वीणा वादिनी विद्या पीठ सरखों में सत्र 2022-23 के कक्षा नर्सरी से 9 वीं के स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम अभिभावकों एवम छात्र – छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा संस्था प्राचार्य की उपस्थिति में घोषित किया गया। विगत वर्ष की भाँति ही इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कु रंगीता यादव ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आगे भी अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल में कक्षा KG1 में लक्ष्य साहू (98.66%) प्रथम, गायत्री राठौर (98%) द्वितीय, अदिति साहू (97.3%) तृतीय, कक्षा पहली में
निष्ठा साहू (99.33%) प्रथम, निधि बरेठ (98%) द्वितीय,
प्राची सिंह (98%) द्वितीय, आदर्श धीवर(96.0%) तृतीय, कक्षा पांचवी में वंशिका यादव (99%) प्रथम, अतुल सूर्यवंशी (97%) द्वितीय, सिद्धार्थ विश्वकर्मा (95.6%) तृतीय, कक्षा आठवीं में योगेश साहू (98.50%) प्रथम, आदि राठौर (97.00%) द्वितीय, सुनीता सूर्य. (95.33%) तृतीय, कक्षा नवमी में स्वप्निल विश्वकर्मा(98.66) प्रथम, अर्पिता चौहान (98%) द्वितीय, रिया कुंभकार (96.5) तृतीय रही। अभिभावक राज सिंह के द्वारा भी बच्चो को भविष्य में और बेहतरीन परिणाम लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें पालकगण एवम अन्य गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।