Uncategorized

मदनपुरगढ़ में तेंदुए की दस्तक!मच हड़कंप,वन विभाग सक्रिय,सतर्क रहने की अपील …

img 20251030 wa0061 780x470836630841141761856 1 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के मड़वा पावर प्लांट क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुआ देखे जाने की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बीती रात लगभग 8:45 बजे रैनपुर के आश्रित ग्राम मदनपुरगढ़ की बस्ती के समीप तेंदुए को देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

तेंदुए की उपस्थिति को देखते हुए वन विभाग ने नागरिकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने अपने परामर्श में कहा है कि वृद्धजन एवं बच्चों को सुबह और शाम के समय अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। साथ ही खुले में शौच करने से परहेज करने की अपील की गई है, जिससे वन्यजीवों से अनावश्यक आमना-सामना टाला जा सके।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पशुपालकों से कहा गया है कि वे बकरी, मुर्गी, सुअर आदि पशुधन को रात के समय सुरक्षित बाड़े में रखें और जो लोग पालतू कुत्ता या बिल्ली रखते हैं, वे भी अपने पालतू पशुओं को रात्रि के समय घर के अंदर रखें।

वन विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में वन्यजीवों को चिढ़ाना, डराना, पत्थर फेंकना या बिजली के जीवित तार का उपयोग करना अपराध है। ऐसे कार्य वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शिकार की श्रेणी में आते हैं और कठोर दंड का प्रावधान है।

वन विभाग ने यह भी बताया कि तेन्दुआ एक मानव परिहारक प्राणी है और सामान्यतः मनुष्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता। संभव है कि यह तेंदुआ भोजन या आश्रय की तलाश में अपने प्राकृतिक आवास से भटककर मानव बस्ती की ओर आ गया हो। इसलिए लोगों से शांत एवं संयम बनाए रखने की अपील की गई है।

यदि किसी क्षेत्र में तेंदुआ या कोई अन्य वन्यजीव दिखाई दे, तो तत्काल उड़दस्ता प्रभारी टेकराज सिदार (मो. 8223813383) या स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचना दें। वन विभाग ने बताया है कि क्षेत्र में नियमित गश्त एवं निगरानी की जा रही है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

Related Articles