छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

स्व. राजीव गांधी 21वीं सदी के भारत के स्वप्न दृष्टा थे, संचार क्रांति के नायक स्व. गांधी के विचार आज ज़्यादा प्रासंगिक: इंजी. रवि पाण्डेय…

जांजगीर चांपा। दिनांक 21 मई को भारत रत्न, भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि आज ग्राम पंचायत खोखरा के वृद्धा आश्रम देव सेवा समिति में राजीव गांधी युवा मितान क्लब खोखरा के द्वारा सभी वृद्धजनों को फल वितरण कर मनाई गई।

pratik Console Corptech

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. रवि पाण्डेय प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने कहा कि स्व. राजीव गांधी इक्कीसवीं सदी के भारत के स्वप्न दृष्टा थे। संचार क्रांति के नायक स्व. राजीव गांधी के विचार आज ज़्यादा प्रासंगिक हैं।कार्यक्रम में विशेष रूप से सरपंच राधेलाल थवाईत, सत्यप्रकाश मुन्ना सिंह पूर्व पार्षद जांजगीर, पवन कश्यप , संतोष यादव, राजेश राठौर अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब खोखरा, सुनील राठौर , सचिव रा.यु.मि.क्लब.रोहित आदित्य , उपाध्यक्ष मंगलेश्वर थवाईत ,राजकुमार बरेठ,राम शंकर,संजय काटकवार,सुरेश देवांगन, कमल कुमार लसार,नवीन कुमार लसार,संभु नाथ यादव, गजनंद साहू, यशपाल राठौर, व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles