छत्तीसगढ़सक्ती

ब्रम्हाकुमारी सक्ती ने सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का किया शुभारंभ…

0 बच्चों के भीतर सदगुणों की रेसिपी बनाकर उन्हें ग्रहण कराने की कवायद ही बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का उद्देश्य है…तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

0 बच्चों को तन और मन से सशक्त बनाने ब्रम्हाकुमारिज का प्रयास सराहनीय… अधिवक्ता चितरंजय पटेल…

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

सक्ती। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्तिकुंज सक्ती के द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के तहत ४ जून से १० जून तक सात दिवसीय बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ आज शक्ति कुंज केंद्र में मंचासीन अभ्यागत मनमोहन प्रताप सिंह (तहसीलदार ) राकेश द्विवेदी (अनुभाग अधिकारी पीडब्ल्यूडी) राकेश चौधरी (ट्रेजरी ऑफिसर) कामता प्रसाद राठौर(बीईओ), चितरंजय पटेल (अधिवक्ता), राजयोगिनी बी के तुलसी दीदी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर मंचासीन अतिथिगणों ने बच्चों से ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में सिखाए गए बातों को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने का आग्रह करते हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
आज शिविर के प्रथम दिवस पर ७ से १५ साल के करीब तीस बच्चे शामिल होकर गीत, नृत्य का रियाज किए ।पश्चात भाई पप्पू खर्रा ने बच्चों को सुंदर नृत्य कराया। अंत में सभी बच्चों व अतिथियों ने भोग प्रसाद ग्रहण किया।कल द्वितीय दिवस पर पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता रखी गई है। केंद्र संचालिका बी के तुलसी ने बताया कि प्रतिदिन बच्चों को योगाभ्यास, गीत,नृत्य, ड्राइंग, पेंटिंग आदि के साथ व्यक्तित्व विकास के मद्दे नजर स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन बी के आरती ने किया वहीं अतिथि स्वागत बी के शकुंतला ने किया तो स्वागत भाषण बी के मधु ने किया। संस्था की ओर से उपस्थित लोगों से अधिकाधिक बच्चों को शिविर में भेजने का आग्रह किया गया। साथ ही अतिथियों को ईश्वरीय भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles