छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना बलौदा में व्यापारियों की ली बैठक, बलौदा के लगभग 60 व्यापारी हुए सम्मिलित…

बलौदा। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा थाना बलौदा में व्यपारियो की बैठक आहूत ली गई, जिसमें व्यपारियों को बलौदा क्षेत्र जिला बिलासपुर एंव कोरबा से लगे होने से चोरो एंव बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों का आवागमन इस क्षेत्र में ज्यादा होने से उठाईगिरी एंव चोरी होने की संभावना होती है। इस संबध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर आनलाईन ठगी , तथा अपने -अपने दुकानो के सामने एंव चौक चौराहों में आस-पास के व्यापारियों द्वारा मिलकर कैमरा लगाने की अपील की गई, जिसका व्यापारी संघ द्वारा सराहना करते हुये अमल करने हेतु कहा गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी संघ से अपनी समस्या बताने को कहने पर बलौदा के सराफा व्यपारी संघ के अध्यक्ष महेश सोनी, राजा कश्यप , एवं कन्हैया राठौर के द्वारा बलौदा क्षेत्र में कोल वासरी होने से अत्यधिक वाहनो का आवगमन होना जिससे एक्सीडेंट जैसी घटना ज्यादा होना बताया गया साथ ही नो एन्ट्री 08 बजे रात्रि को खुलता उसे बढाकर रात्रि 10 बजे करने का आग्रह किये जिस संबध में पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्टर जांजगीर चाम्पा से मिलकर चर्चा कर उचित निराकरण करने को कहा गया। जवाहर कश्यप कम्प्यूटर दुकान के संचालक तथा रमाकांत कश्यप सरपंच संघ के अध्यक्ष द्वारा बलौदा के लगभग 50 प्रतिशत घरो में कैमरा लगे होना बताया , जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा घरोे में लगे कैमरा को अच्छे क्वालटी वाला लगाने हेतु कहां गया ‌‌। थाना प्रभारी बलौदा उप निरीक्षक गोपाल सतपथी द्वारा थाना बलौदा क्षेत्र के व्यपारियों से बाहर से बाबा बैरागी , डेरा जड़ी बुटी बेचने वाले तथा बाहर राज्य से आकर दुकानो में काम करने वाले व्यक्तियों का थाना बलौदा में तत्काल सूचना देने एंव उनका फोटो अधार कार्ड जमा करने हेतु बताया गया तथा बुधवारी क्षेत्र के व्यापारी गुलाब रात्रे द्वारा बुधवारी चौक में थाना प्रभारी द्वारा समझाईष देने पर कैमरा लगवाया गया जिस थाना प्रभारी के द्वारा उसे सम्मानित करना बताये । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया की यहां जो देवार बच्चों है जो नषा कर चोरी करते है उनका कौषलिंग कर बाल कल्याण समिती से संम्पर्क कर उनके माता पिता के समक्ष समाझाइश देने कहां गया , तथा बाहर से आये व्यक्तियों जैसे दुकानो में काम करने वाले दिगर राज्य के व्यक्ति मुसाफिर का चरित्र सत्यापन हेतु कहा गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, व्यापारीगण केवल चंद जैन, भूपेन्द्र गुप्ता ,अनुपम गुप्ता , सत्यनारायण सोनी , शिव गुप्ता, रमाकांत साहू , नरेन्द्र मित्तल एवं अन्य अन्य गणमान्य तथा थाना स्टाफ उपस्थित रहें।

Related Articles