छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता मे मयंक ने जीता कास्य पदक, जिले को किया गौरवान्वित…

जांजगीर चांपा। कराते ऐसोशिएसन ऑफ इंडिया एवं इंडिया ओलम्पिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मे 10वी राष्ट्रीय स्तर कराते प्रतियोगिता दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम मे 31मई से 2 जून तक किया गया ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्रतियोगिता मे सब जूनियर केटेड एवं जूनियर एवं सीनियर वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने कुमिते और काता मे अलग अलग वर्ग एवं आयु और वजन मे 3000 से भी अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप वत्स ने किया एवं समापन और पुरुस्कार वितरण समारोह श्रीनिवास बीवी अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस एवं सांसद के मुख्यथित्य मे सम्पन्न हुआ। कराते एसोशिएशन ओफ जांजगीर के महासचिव विशाल पाटले ने बताया की मयंक रत्नाकर बहुत की होनहार खिलाडी है। उसने अपने केटेगेरी -35किलोग्राम अंडर 15 वर्ष मे लगातार तीन मैच जीत कर कास्य पदक हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया। साथ ही युवराज देवांगन और शौर्या साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्सन किया। कराते असोशिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के महासचिव खेत्रों महानंद एवं समस्त पदाधिकारीओ ने खिलाड़ियों की उज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी और शुभकामनाएं दी है ।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

Related Articles