
चांपा। चांपा में बीती रात दो अलग-अलग चोरी के मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इनमें एक मामला मोबाइल दुकान में चोरी का है, वहीं दूसरा मामला एक फोर व्हीलर वाहन की चोरी से जुड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चांपा शहर की एक मोबाइल दुकान में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए त्वरित जांच शुरू की। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है।दूसरी ओर, बरपाली चौक के पास खड़ी एक टाटा फोर व्हीलर वाहन को नौकर द्वारा चोरी का मामला सामने आया है। वाहन मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोर को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से वाहन को ले जा रहा था।
पुलिस द्वारा इन मामलों का आधिकारिक खुलासा कल किया जाएगा, जिसमें पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।