छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला अस्पताल में पीआईएल के सहयोग से बनेगा उद्यान, विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधरोपण …

जांजगीर चांपा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल जांजगीर में सीएमएचऒ डॉ. स्वाति सिंह सिसोदिया ने पौधरोपण किया। पीआईएल द्वारा जिला अस्पताल में लगभग 10 लाख की लागत से उद्यान बनाया जाएगा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस प्रस्तावित उद्यान में करीब 100 पौधों का रोपड़ किया गया। पीआईएल के इस गार्डन में जहां बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले और फिसलपट्टी लगाए जाएंगे। वहीं आकर्षक पेड़ पौधों से उद्यान हरा भरा रहेगा। लोगों के बैठने के लिए आकर्षक डिजाइन की कुर्सियां लगाई जाएंगी।उक्त पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ. अश्वनी राठौर,डॉ. मंगलम,डॉ. पैगवार,डॉ. पटेल,डॉ. वर्षा अग्रवाल, डॉ. लोकेंद्र लगर, विनय वाजपेयी,पी एम साहू, बिनय दास,राजीव यादव,टीपी प्रधान,बुधेशवर आदि उपस्थित थे।

Related Articles