
मालखरौदा। नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में मुख्य आरोपी और दो सहयोगी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि इस मामले के अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दोनों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मालखरौदा पुलिस ने नाबालिग लड़की के गायब होने के मामले में धारा 363 दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहृत बालिका को बरामद कर उसका बयान कराया गया। उसके बयान के आधार पर थाना मालखरौदा में धारा 366, 376, 147, 149 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट जोडकर विवेचना शुरू की गई। मामले में आरोपी हुलेश रात्रे ने अपने सहयोगी पिताम्बर, कोमल, नरेन्द्र और खगेन्द्र महंत के सहयोग से पीड़िता का मुंह दबाकर उसे बाइक में बैठाया और नाबालिग को सराईपाली ले गया। वहां हुलेश रात्रे ने लड़की को अपनी बहन के घर रखकर उसका रेप किया। मामले में अरोपी हुलेश कुमार रात्रे निवासी कटारी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके फरार सहयोगी नरेन्द्र रात्रे व खगेन्द्र महंत को पूर्व में गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी पिताम्बर बघेल एवं कोमल प्रसाद खुंटे निवासी कटारी को गिरफ्तार किया कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे.के. वर्मा आर. सुरज सिदार व थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।