Uncategorized

चांपा में चिल्हर की किल्लत दूर करने कैट इकाई ने उठाया कदम, एसबीआई मैनेजर से भेंट कर चिल्हर वितरण की मांग …

img 20250611 wa0067449689819531596675 Console Corptech

चांपा। शहर में छोटे नोटों की भारी किल्लत से व्यापारी वर्ग को हो रही परेशानियों को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) इकाई चांपा ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा चांपा के ब्रांच मैनेजर से मुलाकात कर चिल्हर वितरण की मांग की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कैट प्रतिनिधियों ने बैंक प्रबंधक को अवगत कराया कि वर्तमान समय में ₹10, ₹20 और ₹50 के नोटों की भारी कमी है, जिससे बाजार में व्यापार प्रभावित हो रहा है। विशेषकर छोटे दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं को ग्राहकों को खुले पैसे लौटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

कैट चांपा इकाई ने एसबीआई प्रबंधन से आग्रह किया कि बैंक द्वारा विशेष चिल्हर वितरण शिविर आयोजित कर व्यापारियों को राहत दी जाए। इस दौरान कैट इकाई के अध्यक्ष राजन गुप्ता, सलीम मेमन, राजकुमार सोनी, राजकुमार साहू, मनोज धामेचा, संतोष जब्बल एवं धीरज सोनी उपस्थित रहे।

ब्रांच मैनेजर ने प्रतिनिधिमंडल को चिल्हर संकट को गंभीरता से लेते हुए यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। शीघ्र ही इस पर आवश्यक कदम उठाए जाने की बात भी कही।

Related Articles