छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कोडीन सिरप बिक्री करते 2 युवक पकड़ाए, चांपा पुलिस की कार्रवाई …

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन सिरप बिक्री रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में चांपा पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा है उनके पास से 52 नग कोडीन सिरप जब्त किया गया है।आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21(C) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर सूचना मिला की दो व्यक्ति नया बस स्टैंड चांपा के पास भारी मात्रा में नशीली शिराप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है की सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया आरोपी नरोत्तम सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से बैग के अन्दर में रखे 39 नग Codin Wincerex Cough Syrup बरामद किया गया जिसमे प्रत्येक सीसी में 100ml कीमती 180/- जुमला 3900ML तथा 7020/- तथा मोटर सायकल कीमती 40000/ रूपये कुल कीमती 47020/- तथा आरोपी सोम कुमार सहिस पिता यशवंत सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से 23 नग कोडिन Wince Rex Cough Syrup प्रत्येक में 100ML भरी हुई एवं प्रत्येक की कीमती 180/- रूपये जुमला 2300ML कीमती 4140/- रुपये बरामद हुआ बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

Related Articles