छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

बलौदा जनपद अध्यक्ष ने दिव्यांगों को प्रदान किया श्रवण यंत्र और ट्रायसाइकिल…

बलौदा। जनपद पंचायत बलौदा की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर ने कान से कम सुनने वाले पोच गांव के तिलोकीनाथ एवं भुनेशदास को श्रवण यंत्र प्रदान किया। वहीं नवगवा के महेंद्र कुमार को ट्रायसाइकिल प्रदान की गया।

सरकार की दिव्यांगजनों के लिए कई योजना बनाई है, जिससे उन्हें अपने आप में हीन भावना कां ख्याल भी न आने पाए। चल नहीं पाने वाले दिव्यांगजनों के लिए ट्रायसाइकिल, मोटराइज्ड, कम सुनने वालों के लिए श्रवण यंत्र, उन्हें रोजगार करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना, विवाह के लिए 50 हजार का अनुदान सहित कई योजनाएं चल रही है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत बलौदा के अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर ने कान से कम सुनने वाले गांव पोच के तिलोकीनाथ एवं भुनेशदास को श्रवण यंत्र गांव नवगवा के महेंद्र कुमार को ट्रायसाइकिल प्रदान किया। श्रवण यंत्र एवं ट्रायसाइकिल पाकर दिव्यांगजनों ने मुख्यमंत्री व अध्यक्ष का आभार जताया। इस अवसर पर जनपद पंचायत बलौदा के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया राठौर, जिम्पेश राठौर, रविशंकर रूद्र सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

Related Articles