Uncategorized

विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण, हरियाली बढ़ाने का लिया संकल्प …

img 20250605 wa00352554868139788060265 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ग्राम पंचायत सिवनी नैला में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों पौधे लगाए गए। इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में सरपंच रघुवीर बरेठ, उपसरपंच शुभांशु मिश्रा, ग्राम सचिव हेमलता यादव, पंचगण मनोज बरेठ व मंगल राम बरेठ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सरपंच ने वृक्षों के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें जीवन का आधार बताया, वहीं उपसरपंच ने प्रत्येक वार्ड में पौधारोपण की योजना और देखभाल की जिम्मेदारी तय करने की जानकारी दी।

ग्राम सचिव ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। स्कूली बच्चों और युवाओं ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।अंत में सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल और हर साल पौधा लगाने का संकल्प लिया। यह आयोजन सिवनी नैला को हरित और स्वच्छ ग्राम बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।

Related Articles