खरसियाछत्तीसगढ़जांजगीर चांपारायगढ़रायपुरसक्ती

भाजयुमो ने विद्युत विभाग कार्यालय का किया घेराव,विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन …

चांपा। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के आवाहन पर आम जनता की परेशानियों को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चांपा के द्वारा बरपाली चौक में जनसंबोधन कर पदयात्रा निकलते हुए छ.ग विद्युत मंडल के कार्यालय का घेराव किया गया।बिजली बिल में अनियमितता,सुरक्षा निधि के नाम अतिरिक्त वसूली जैसे समस्याओं से आम जनता को राहत दिलाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्यपाल के नाम से छ.ग विद्युत मंडल विभाग चांपा के यांत्रिकी को ज्ञापन सौंपा गया।भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल चांपा के अध्यक्ष गिरीश मोदी के द्वारा उद्बोधन में बताया गया की भूपेश बघेल के किए गए वादों को लेकर लगातार आंदोलनरत है जिसमे कांग्रेस के घोषणा पत्र में बिजली का शुल्क हाफ का भी वादा था परंतु भूपेश बघेल के द्वारा घरों में बिजली हाफ कर दी जा रही है जिससे आम जनता शोषित हो रही है तो वही भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास ने भी कांग्रेस की भूपेश सरकार को घेरते हुए बताया कि नियत काम करने की हो तो वादे भी पूरे होते है परंतु बदनीयती से किए गए वादे में कार्य करने के लिए बहाने होते है और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा किया है वादाखिलाफी की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मुकेश जयसवाल,पार्षद संतोष जब्बल,सलीम मेमन,नरेंद्र ताम्रकार,गौतम यादव, मोंटू गोपाल,सीताराम गुहा ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए 2023 के चुनाव में ऐसी निकम्मी और लबरी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया,महामंत्री राजेंद्र तिवारी,लक्ष्मी पटेल,विक्रांत बघेल,सुनील सोनी,भुजबल यादव,जगेश्वर केशरवानी, पार्षद आराधना श्रीवास,विकास राजपूत, पवन देवांगन, पुष्कर पटेल,दीपक देवांगन,प्रदीप यादव,सुनील तिवारी, रोहित शर्मा,आकाश भोजवानी एवं भाजपा,भाजयुमो के अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यालय का घेराव संपन्न कर एवं आभार प्रदर्शन शुभम अग्रवाल के द्वारा किया गया

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles