छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी चढ़ा पंतोरा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब  बरामद…

बलौदा। जिले में शराब की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस और आपकारी की लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि शराब का बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार हो रहा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

पंतोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोकरामुड़ा का मूलचंद भारद्वाज अपने घर में काफी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने के लिये रखा है। मामले की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बोकरामुडा जाकर मुलचंद भारद्वाज के घर दबिश दी। उसके मकान की तलाशी लेने पर घर के कमरा में अलग अलग जरिकेन में कच्ची महुआ शराब करीब 75 लीटर को बरामद किया गया। आरोपी मुलचंद भारद्वाज के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में डीएसपी शैलेन्द्र पांडे, चौकी प्रभारी सहा.उप. निरी. दिलीप सिंह, प्र.आर. लखेश्वर सिंह कंवर, आर. माधोलाल उजीर, पदुम कुमार कश्यप, नंद कुमार पटेल, म.आर. रमला कश्यप की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles