छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

तीन चैंन माउंटेन मसीन से बोरसी घाट से बडे पैमाने निकाली जा रही है रेत …

जांजगीर चांपा। जिले के बम्हनीडीह तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी से ठेकेदार बिना रायल्ट्री के रेत निकाल कर बेच कर अपनी जेब भरने मे लगा हुआ जबकि शासन ने उसे ठेका इस लिये दिया है कि वह नदी से रेत निकाल कर रायल्ट्री मे बेच सके और शासन को राजस्व का लाभ पहुंचाया सके पर यहां तो ठेकेदार और उसके दलाल अपने खुद के राजस्व बढाने मे लगे हुए हैं इस काम मे खनिज विभाग भी इनका पुरा सहयोग कर रहा है और खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी खुद की राजस्व बढाने मे भी लगे हुए है ग्रामीणो ने बताया की बोरसी घाट से रेत निकाल कर ठेकेदार बिलासपुर कोरबा सराईपाली तक रेत की सप्लाई कर रहा है ग्रामीणो का कहना है की बोरसी रेत घाट से रोजाना सैकड़ों हाइवा व ट्रैक्टर से रेत निकाली जा रही है और उसे बाजार में बिना रायल्ट्री के ऊंचे दाम मे बेचा जा रहा है और शासन को लाखो रूपए का चुना ठेकेदार और जिम्मेदार खनिज विभाग अधिकारी के द्वारा लगाया जा रहा है जिससे शासन को हर महीने लाखों रुपये का नुक्सान हो रहा है।

उच्ची पहुंच के आगे नतमस्तक खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी – ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार बोरसी रेत घाट का ठेका रायपुर के वैभव सलूजा नाम के व्यक्ति को दिया गया है पर बोरसी रेत घाट को कोरबा बम्हनीडीह हसौद क्षेत्र के कुछ छुटपुटीया नेता पेटी ठेका मे लेकर चला रहे हैं और हसदेव नदी का सीना छल्ली कर रहे है बताया जा रहा है की नदी से चौबीस घंटे तीन तीन चैंनमाऊटेन मसीन लगाकर रेत निकाली जा रही है जब की शासन का सख्त आदेश है कि साम 6 बजे के बाद नदी से रेत का उत्खनन नही करना है पर यहां तो बोरसी रेत घाट से रात दिन रेत निकाली जा रही है और इस अवैध उत्खनन में खनिज विभाग ठेकेदार का पुरा सहयोग कर अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे है बताया जा रहा है की जिन व्यक्तियों ने बोरसी रेत घाट को पेटी ठेका मे लिया है वह एक राजनैतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं जिसके चलते खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उनके इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के बजाए उनके इस अवैध काम मे पुरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

शासन द्वारा निर्धारित स्थान से अधिक मे चल रही अवैध रेत उत्खनन – जब हमारे प्रतिनिधि ने बोरसी रेत घाट का निरीक्षण किया तो घाट मे दो चैन माउंटेन मसीन लगाकर हाईवा मे रेत लोड किया जा रहा था वही घाट से कुछ दूर करीब एक किलो मीटर मे एक और चैन माउंटेन मसीन लगाकर वहां से भी रेत निकालने का काम ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा जब के ठेकेदार को बोरसी के रेत घाट का ठेकेदार दिया गया है वह बोरसी घाट से रेत निकालने के साथ गतवा के रेत घाट से अलग से रेत निकाल रहा है जब की ठेकेदार को बोरसी घाट का ठेकेदार दिया गया है वह भी केवल 5 हेक्टेयर के क्षेत्रफल से रेत निकालने की अनुमति मिली है पर ठेकेदार अपने चहेते पेटी ठेकेदार के साथ मिल कर हसदेव नदी का सीना छल्ली करने कोई कसर नही छोड़ रहे है ।

सत्ता के दम पर चल रहा रेत का अवैध खनन – पूर्व में भाजपा शासन काल में अवैध उत्खनन होने की बात को लेकर कांग्रेसी आए दिन हंगामा मचाते रहते थे पर जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कुछ छुटपुईया कांग्रेसी नेता रेत के अवैध कारोबार मे संलिप्त होकर छत्तीसगढ़ मे अपने सरकार की किरकिरी करने कोई कसर नही छोड रहे है वही विपक्ष के नेता भी खुल कर सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगा रहे है की कांग्रेस सरकार मे अवैध कारोबार जमकर चल रहा है और अधिकारी भी इनका सहयोग कर रहे हैं जिससे छत्तीसगढ़ में अवैध उत्खनन जोरो से चल रहा है और इस पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है ।

बोरसी रेत घाट की सिकायत मिली है कल टिम भेज कर जांच कराते है अगर नियम विरुद्ध रेत निकाली जा रही होगी तो कार्रवाई की जायेगी – रमाकांत सोनी,सहायक खनिज अधिकारी जांजगीर चांपा…

Related Articles