छत्तीसगढ़जांजगीर चांपाधार्मिक

खाटू नरेश के करोड़ों भक्तों में एक भक्त ऐसा भी, जो महज 31 वर्ष की आयु में 20 बार से ज्यादा जाकर कर चुका है दर्शन …

जांजगीर-चांपा। खाटू नरेश के दुनिया भर में लाखों करोड़ों भक्त हैं, लेकिन चांपा शहर में भगवान खाटू श्याम का ऐसा भक्त हैं, जिनकी आस्था और श्रद्धा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 31 वर्ष की आयु में वह लगभग 20 बार से ज्यादा खाटू नरेश का दर्शन कर आ गया है। उस शख्स का नाम रघु सोनी है, जो हर दो तीन महीने में जाकर खाटू नरेश के चरणों में मत्था टेंककर आते हैं।
हारे के सहारे खाटू नरेश की महिमा अपरंपार है। उनके जितने भक्त हैं, उससे कहीं ज्यादा लोगों की मान्यताएं है। रघु सोनी का मानना है कि खाटू नरेश के दरबार से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद खाटू वाले श्याम बाबा जरूर पूरी करते हैं। यही आस्था, श्रद्धा और विश्वास आए दिन खाटू नरेश का दर्शन करने पहुंच ही जाते हैं। हर बार रघु सोनी को खाटू नरेश जाने के लिए कुछ लोगों का साथ भी मिल जाता है। रघु सोनी ने बताया कि खाटू नरेश जाने के लिए पहले भक्तों को ट्रेन से जयपुर जाना पड़ता है फिर रींगस से निशान लेकर पैदल 18 कि.मी. चलकर खाटू नरेश मंदिर पहुंचते हैं, फिर खाटू श्याम को निशान अर्पण किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि रींगस से निशान लेकर जो भी भक्त 18 कि.मी. की दूरी पैदल तय कर पहुंचता है, उसकी हर मुराद पूरी होती है। अभी फिर से चार लोगों का जत्था खाटू नरेश का दर्शन करके लौटा है। इस जत्थे में रघु सोनी के अलावा चंदेश देवांगन, ऐश्वर्य मरकाम व शुभम अग्रवाल शामिल है। खाटू नरेश के साथ भक्त हर बार सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में भी जाकर मत्था टेंकते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
IMG 20230715 WA0035 Console Corptech
खाटू नरेश तोरण द्वार …

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles