छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

हर मतदाता को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए – बीईओ …

चांपा। कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय चांपा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । छात्रों को वोट के महत्व को बताया गया । इस अवसर पर एम डी दीवान बीईओ बम्हनीडीह ने कहा कि 2 अगस्त से मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा । 17 साल से ऊपर जितने भी छात्र छात्राएं है जिनका नाम अभी तक नही जुड़ा है वे अपना नाम जुड़वाए। एक अक्टूबर को जिनको भी 18 वर्ष होगा इस विधानसभा चुनाव में वे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।जिसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने वोट के महत्व को समझाते हुए कहा कि मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है इसलिए हर मतदाता को मतदान कर भारत को मजबूत बनाना चाहिए । एक एक वोट अमूल्य है इसलिए स्वयं जागरूक होकर दूसरे मतदाताओं को मतदान करने के लिए जगरूक करे ।सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।इस अवसर पर धन्यकुमार पांडेय ने भी स्कूली छात्रों को कहा कि आप इसके महत्व को अच्छे से समझकर अपने अभिभावकों और आस-पड़ोस के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करे ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके। रविन्द्र द्विवेदी ने सभी छात्रों को नाम जोड़वाने सहित मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान क्यो जरूरी है के महत्व को समझाया और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक रहने को कहा। इस अवसर पर प्राचार्य निखिल मसीह, रमाकांत साव सहित अभिभावक एवं वोटर उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles