छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप को जनसंपर्क के दौरान केले से तौलकर किया स्वागत, प्रचार-प्रसार में मिल रहा समर्थन …

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम नेगुरडीह, कांसा, खैरताल, बरगांव, पथर्रा,पिपरा,पेंड्री, ठाकुरदीया और नवागढ़ में धुआंधार जनसंपर्क किया।इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप को खैरताल में केले से तौल कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया गया।

जनसम्पर्क के दौरान ग्रामीणों को कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। जनसंपर्क के दौरन लोगो से मिलकर गरीबों एवं किसानों के उत्थान के लिए समर्पित कांग्रेस सरकार के लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों किसानों, महिलाओं, बुजुर्गो एवं युवाओं से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आग्रह किया। श्री कश्यप को हर घर से लोगो का आशीर्वाद मिल रहा है।जिससे वे अभिभूत है।

कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास कश्यप ने गली-गली घर-घर जाकर माताओं, बहनों, बुजुर्गो और युवाओं से मिलकर आने वाले 17 नवंबर को पंजा छाप पर बटन दबाकर जीत दिलाने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान बड़ी संख्या में मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्यास नारायण कश्यप को आशीर्वाद देते हुए अपना जन समर्थन दिया। श्री कश्यप ने आम जनता से हितैषी सरकार को जीताने की अपील किया।

Related Articles