
चांपा। आज सुबह ब्लॉक कार्यालय सिन्धी कालोनी, चाम्पा में पूर्व प्रधानमंत्री,भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर पुष्पांजली कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष सुनील साधवानी ने किया 18 वर्ष के नए मतदाताओ का सम्मान नारायण सोनी, राजेश अग्रवाल, दीपक गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, शांति सोनी, रामबाई स्वर्णकार, लता श्रीवास द्वारा किया गया। स्व. राजीव की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सुनील साधवानी, नारायण सोनी, किशन सोनी, उपकार सिंग ढिल्लो, नागेंद्र गुप्ता, अनिल मोदी, लता श्रीवास, अमरजीत सलूजा, गिरधारी यादव ने आभार किया।

आज के पुष्पांजलि कार्यक्रम में अंजुम अंसारी, मोहम्मद अली, माणिक मसीह, राजकुमार सरोज, शिवन्नदन साहू, महेन्द्र यादव, भागीरथी यादव, हसन कुरैशी, जीवन बंजारे, अजय यादव, सुमित दास, गौतम चौहान, अंशुमन दुबे, विनय सोनी, ओम देवांगन ,दीपक कश्यप, टिकेंद्र यादव, राजू देवांगन,अनिल देवांगन,नकीब खान, राजा थवाईत, जय थवाईत,राम सोनी, संजय साधवानी ,सूरज गुप्ता, नेहा साधवानी, बरसाई यादव, गणेश विश्वास सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।